Dhanbad News: शोभित रंजन, धनबाद.
सरकारी नौकरी और दो मंजिला मकान वाले भी गरीबों का राशन उठा रहे हैं. इनके चलते जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जिला आपूर्ति विभाग ने पिछले दिनों राशन कार्डों की सघन जांच करायी. इसमें चाैंकाने वाले खुलासे हुए. पता चला कि सक्षम लोग, जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं या जिनके पास लाखों की संपत्ति है, वे पीडीएस का मुफ्त राशन उठा रहे हैं. रिपोर्ट के आधार पर चार राशन कार्ड डिलीट कर दिये गये हैं, वहीं एक कार्ड डिलीट करने की प्रक्रिया चल रही है. विभाग सभी लाभुकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने व वसूली प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. वासेपुर के मोहम्मद कौसर रेलवे में नौकरी करते हैं. सरकारी सेवा में रहते हुए भी वह सरकारी राशन उठा रहे थे. विभाग ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए उनका नाम सूची से डिलीट कर दिया है. विभाग उनसे राशन की राशि वसूल करेगा और नियमानुसार कार्रवाई करेगा. वहीं, वासेपुर वार्ड 35 के मो अफसर रब्बानी व वार्ड 10 की परवीन की जांच में उनके पास 50 लाख रुपये मूल्य का पक्का मकान पाया गया. परवीन एक निजी स्कूल भी चलाती हैं. विभाग ने उनके कार्ड की पात्रता समाप्त करते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.दो अंत्योदय कार्ड भी रद्द
वासेपुर के शाहबाज अख्तर के पास दोमंजिला मकान है. वे अंत्योदय कार्ड धारक हैं, जबकि जांच में पात्रता सीमा से काफी ऊपर पाये गये. विभाग ने उनका कार्ड रद्द कर दिया है. इसी तरह मोहम्मद खालिद, जो अंत्योदय योजना का लाभ ले रहे थे, उनके कार्ड को भी डिलीट कर दिया गया.
बोले एडीएम सप्लाई
जांच जारी रहेगी. गलत जानकारी देकर राशन कार्ड बनवाया गया है. ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. गरीबों के हक का अनाज लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. आगे भी ऐसे मामलों में वसूली व कानूनी प्रक्रिया अपनायी जायेगी. जो अयोग्य हैं और सरकारी राशन का उठाव कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
जियाउल अंसारी, एडीएम सप्लाईB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

