Dhanbad News: धर्माबांध में झामुमो का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर Dhanbad News: झामुमो का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को धर्माबांध पंचायत सचिवालय, ऊपर देवघरा में किया गया. शिविर में बाघमारा प्रखंड की सभी पंचायत के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व संगठन के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार रवानी व संचालन प्रखंड सचिव मनसा राम मुर्मू ने किया. सर्वप्रथम झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं झारखंड आंदोलनकारी शहीद नेपाल रवानी को श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को घर-घर पहुंचायें. मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, पशुधन विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलायें. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण इसलिए आप लोगों को दिया जा रहा है. ताकि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय रवानी, जिला संगठन सचिव मनोज रवानी, रंजीत महतो, सुरेश महतो, पंकज कुमार दिनकर, सज्जाद अंसारी, रतिलाल टुडू, राजेंद्र प्रसाद राजा, रंजीत महतो, प्रेमा पांडे, शिबू मांझी, मरियम बीवी, सरिता कुमारी, प्रफुल्ल मंडल, संजय रजवार, रितिक सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

