यीशु के आगमन काल के प्रत्येक रविवार को प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, जो यीशु के जन्म व उनके दूसरे आगमन की प्रतीक्षा व तैयारी का समय होता है. तीसरे एडवेंट संडे पर यहां मिस्सा प्रार्थना की गयी. चर्च के फादर अमातुस कुजूर ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस के आगमन तीसरे रविवार में हम सभी प्रवेश कर रहे हैं. इसके साथ ही हम प्रभु यीशु ख्रीस्त के जन्म पर्व की स्मृति के बहुत करीब आ गये हैं. हम सभी ईश्वर के पुत्र प्रभु यीशु के जन्म की खुशी का अनुभव आंतरिक तरीके से कर सके, इसके लिए स्वयं को तैयार करें.
बनाये गये कोयर ग्रुप, प्रभु के आगमन का देंगे संदेश
प्रार्थना सभा के अंत में कई कोयर ग्रुप बनाये गये, जो हर शाम चरनी में बालक यीशु को लिए हुए मांदर व नगाड़ा के साथ धनबाद के ईसाई धर्मावलंबियों के घर जाकर यह संदेश देंगे कि क्रिसमस का त्योहार बस आने वाला है. आप स्वच्छ वस्त्र पहन कर, घरों को सजाकर व आध्यात्मिक रूप से तैयार होकर प्रभु यीशु के जन्म का गुणगान करते हुए स्वागत कर सके.21 को क्रिसमस मिलन समारोह
संत एंथोनी चर्च में एडवेंट संडे के चौथे रविवार को सुबह विशेष प्रार्थना सभा होगी. उसके बाद साढ़े नौ बजे से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

