Dhanbad News: डी नोबिली स्कूल कोड़ाहीह में रविवार को वार्षिक स्पार्किंलिंग फैस्टा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डी-नोबिली के निदेशक फादर माइकल पी फर्नांडीस एसजे तथा विशिष्ट अतिथि फादर केएम जोसेफ एसजे रेक्टर डी नोबिली थे. इस दौरान नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने रंगबिरंगी पोशाक व वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट भी किया. इस दौरान सीट एंड ड्रॉ, कार्टून मेकिंग, फैंसी ड्रेस, रंगोली, डांस ड्रामा, सिंगिंग तथा 75 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, साइकिल रेस, बोरा रेस, रिले रेस तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा प्राचार्य सीएस फ्रांसिस ने गुब्बारे उड़ा कर किया. बालक वर्ग में प्रेम कुमार तथा बालिका वर्ग में रिया यादव सबसे तेज धावक-धाविका घोषित किये गये. ओवरऑल चैंपियन जेवियर्स हाउस, द्वितीय अरुपी हाउस तथा तृतीय डी ब्रिटो को घोषित किया गया. संचालन उपप्राचार्य डॉली प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन ताहेरा नजरीन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

