25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनी टीवी के डांस टशन में ‘दादी’ बनीं धनबाद की बुजुर्ग तारामती चौरसिया, महाकुंभ स्नान के बाद हुई थीं वायरल

सोनी टीवी के डांस टशन में धनबाद की बुजुर्ग तारामती चौरसिया दिखीं. एंकर ने उन्हें दादी कहकर पुकारा. वह महाकुंभ स्नान के बाद वायरल हुई थीं.

Dhanbad News : धनबाद बैंक मोड़ के विकास नगर की वृद्धा तारामती चौरसिया (89 वर्ष) शनिवार शाम को राष्ट्रीय टीवी चैनल सोनी टीवी के पर्दे पर दिखीं. एंकर ने तारामती को लेकर बार-बार दादी शब्द का प्रयोग किया. तारामती महाकुंभ स्नान के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं और उन्हें सोनी टीवी ने अपने बहुचर्चित डांस एपिसोड डांस का टशन में आमंत्रित किया था. राष्ट्रीय टीवी चैनल पर तारामती को देखने के लिए परिजनों, जानने वालों और बैंकमोड़ के लोगों में उत्सुकता थी. तारामती के घर उनके साथ पुत्र संजय चौरसिया, पुत्रवधू सीमा चौरसिया, पोता गौरव व पोती खुशी सहित आस पड़ोस के लोगों ने एक साथ बैठ कर एपिसोड को देखा.

दैवीय शक्ति का प्रभाव है कि यहां पहुंच पायी-तारामती


अपने को सोनी टीवी पर देख कर तारामती चौरसिया भाव विह्वल दिखीं. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि सब कुछ दैवीय शक्ति का प्रभाव है. वह साधारण परिवार से हैं. पुत्र बैंकमोड़ में पान की दुकान चलाता है. ऐसे में कोई शक्ति ही है, जिसने उसे आज राष्ट्रीय स्तर के टीवी पर लाया. इसके लिए उन्होंने सोनी टीवी वालों के साथ-साथ अन्य मीडिया को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि वह चारों धाम सहित देश के करीब सभी धर्म स्थलों के दर्शन कर चुकी हैं. आज टीवी पर आयीं. अखबार में छपीं तो अच्छा लगा. परिजनों और रिश्तेदारों ने भी कार्यक्रम देखा.

बधाई देनेवालों का लगा तांता


टीवी पर आने की खबर प्रकाशित होने के बाद तारामती चौरसिया को बधाई देनेवालों का तांता लग गया. वृद्धा की पुत्री मधु देवी (रफीगंज), नाती वन अधिकारी सुनील चौरसिया (शिमला), नाती इनकम टैक्स अधिकारी रवि कुमार (टाटा), नतिनी सुमन कुमारी व सतेन्द्र चौरसिया (पटना), भगना दीपक चौरसिया (रफीगंज), समधी जवाहर चौरसिया (राजगंज) आदि ने बधाई दी और टीवी कार्यक्रम का आनंद लिया.

रुद्राक्ष की माला परी को पहनायी


सोनी टीवी के कार्यक्रम डांस का टशन एपिसोड के दौरान तारामती देवी ने महाकुंभ से लायी रुद्राक्ष की माला बाल कलाकार परी को पहनायी और जीत का आशीर्वाद दिया. परी जीतेगी-परी जीतेगी की कामना की. उनके साथ पुत्र संजय चौरसिया भी थे. एंकर ने तारामती को लेकर बार-बार दादी शब्द का प्रयोग किया. तारामती ने सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को भाई और मिथुन ने उन्हें दीदी कहकर पुकारा.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Crowd: महाकुंभ जानेवाले यात्रियों का उमड़ा सैलाब, इस ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें