10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : अब सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक ओपीडी की तैयारी

एसएनएमएमसीएच मेंओपीडी के समय में बदलाव के लिए अस्पताल प्रबंधन ने तैयार किया प्रस्ताव

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) के समय में बदलाव की तैयारी चल रही है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत अब ओपीडी का संचालन सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक किया जायेगा. इस प्रस्ताव को जल्द ही अनुमोदन के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन के पास भेजा जायेगा. उपायुक्त से स्वीकृति मिलने पर नए समय के अनुसार ओपीडी का संचालन होगा.

वर्तमान में दो पालियों को चल रहा ओपीडी

वर्तमान में एसएनएमएमसीएच की ओपीडी दो पालियों में संचालित हो रहा है. पहली पाली सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक. इस व्यवस्था के कारण मरीजों को कई बार असुविधा होती है. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक के अंतराल में ओपीडी बंद रहता है. इससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को या तो लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है या वापस लौटना पड़ता है. इसे देखते हुए अब अस्पताल प्रबंधन ने एक ही पाली में ओपीडी चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है. नयी व्यवस्था लागू होने पर ओपीडी लगातार छह घंटे (सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक) चालू रहेगा.

मरीजों को नहीं करना होगा घंटों इंतजार

नए समय से मरीजों को काफी सुविधा होगी. वैसे मरीज सुबह जल्दी नहीं पहुंच पाते थे, वे अब दोपहर तीन बजे तक चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे. बीच में ब्रेक खत्म होने से उन्हें दोबारा लाइन में लगने या इंतजार करने की परेशानी नहीं होगी. खासकर दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी.

चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को भी मिलेगा फायदा

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार ओपीडी के समय में बदलाव मरीजों के साथ ही चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी लाभदायक होगा. अब उन्हें दो पालियों में ड्यूटी करने की बजाय लगातार एक ही पाली में काम करना होगा. इससे कार्यप्रणाली में समन्वय बढ़ेगा और अस्पताल की दक्षता भी सुधरेगी. प्रशासनिक दृष्टि से भी निगरानी और प्रबंधन आसान होगा.

इधर एनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि ओपीडी के समय में बदलाव के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इससे पूर्व सभी विभागाध्यक्षों से सहमति ली गयी है. जल्द ही प्रस्ताव को उपायुक्त के पास भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलते ही नयी समय सारणी लागू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel