10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : आठ घंटे फर्श पर पड़े रहने के बाद मरीज को मिला बेड

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में रविवार को फिर एक बार स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली उजागर हुई.

– दुमका से रेफर मरीज को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था एसएनएमएमसीएच

– चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण आठ घंटे बाद मिला बेड

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में रविवार को फिर एक बार स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली उजागर हुई. यहां दुमका से रेफर होकर पहुंचे एक गंभीर मरीज को घंटों फर्श पर पड़े रहना पड़ा. उसकी सुध किसी ने नहीं ली. बेड के लिए मरीज की मां दर-दर भटकती रही, पर स्वास्थ्यकर्मी बेफिक्र बने रहे. करीब आठ घंटे बाद अस्पताल प्रशासन ने मरीज को बेड मुहैया कराया.

क्या है मामला

दुमका मेडिकल कॉलेज से रेफर मरीज शक्ति कुमार को उसकी मां सावित्री देवी इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद लेकर पहुंची थी. दोनों सुबह करीब पांच बजे अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल पहुंचने के बाद प्रबंधन के लापरवाही भरे रवैये से उन्हें काफी निराशा हुई. अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में मौजूद चिकित्सकों ने मरीज की जांच तो की, पर किसी ने उसे बेड उपलब्ध कराने की पहल नहीं की. मजबूरन मरीज को फर्श पर ही लिटा दिया गया. आसपास मरीजों की भीड़ थी. कई डॉक्टर और नर्स भी आते-जाते रहे, मगर किसी ने सुधी नहीं ली. करीब आठ घंटे बाद अपराह्न एक बजे स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीज को बेड मुहैया कराया और उपचार की प्रक्रिया शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel