Dhanbad News : अप गया-आसनसोल इएमयू ट्रेन में इंजन के ऊपर से धुआं निकलने के कारण शुक्रवार की सुबह गोमो स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. इसको लेकर ट्रेन गोमो स्टेशन पर 35 मिनट रुकी रही. उससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन शुक्रवार की सुबह 10:21 बजे गोमो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. इस दौरान यात्रियों ने देखा कि बीच के इंजन के ऊपर से धुआं निकल रहा है. मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गयी. सूचना पाकर विद्युत लोको शेड के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे. शेड के कर्मचारियों ने उक्त गड़बड़ी दूर कर ट्रेन को 10:55 बजे गंतव्य की ओर रवाना कराया. इंजन से धुआं निकलना बंद होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
क्या कहता है नियम
रेलवे के नियमों के अनुसार कोई भी ट्रेन किसी स्टेशन या हाल्ट या रेल फाटक से गुजरती है, तो रेलकर्मी ट्रेन मैनेजर तथा लोको पायलट से आल राइट सिग्नल का मिलान करते हैं. गड़बड़ी मिलने पर अगले स्टेशन के स्टेशन मास्टर को सूचना देकर ट्रेन रुकवानी है, लेकिन भोलीडीह हाल्ट तथा हरिहरपुर रेल फाटक के कर्मचारियों ने गोमो को कोई सूचना नहीं दी, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इंजन से धुआं गोमो में निकलना शुरू हुआ या गोमो से पहले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

