Dhanbad News: मैथन डैम के समीप स्टेट इको टूरिज्म पार्क बनाने को लेकर गुरुवार को विधायक अरूप चटर्जी, जिला वन्य पदाधिकारी विकास पालीवाल व सीओ कृष्णा मरांडी ने स्थल निरीक्षण किया. डैम किनारे स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप धनिया पहाड़ एवं उसके आसपास के स्थल का सर्वेक्षण किया गया. इसके लिए वन भूमि, सरकारी एवं डीवीसी की जमीन का सर्वे किया गया. इको टूरिज्म पार्क के लिए जमीन चिह्नित कर डीपीआर के लिए भेजा जायेगा. जिला वन्य पदाधिकारी विकास पालीवाल ने कहा कि मैथन डैम में स्टेट टूरिज्म पार्क बनाने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया है. जल्द इसका काम शुरू होगा. कॉटेज व जल क्रीडा के लिए उपकरण लगाये जायेंगे. मौके पर रेंज पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुखिया बबलू चौधरी व मोती हेंब्रम, दीपक महतो, चीनू दां आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

