Dhanbad News : एफसीआइ प्रबंधन पर सिंदरी शहर को उजाड़ने का आरोप लगाते हुए प्रस्तावित 18 फरवरी के महाधरना के समर्थन में संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस नेहरू मैदान से निकल कर बाजार भ्रमण करते हुए भुजा चौक पर पहुंच कर खत्म हो गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने लोगों से 18 फरवरी के महाधरना को सफल बनाने का अनुरोध किया. इस अवसर पर नारे लगाये गये कि जो आवास सरकारी है, वह आवास हमारा है. इस अवसर पर सुरेश प्रसाद, अजय कुमार, विकाश ठाकुर, गौतम प्रसाद, सुरेश राउत, अशोक महतो सहित दर्जनों लोग थे.
इधर, सांसद ने सभा कर कहा : पीपी कोर्ट की सुनवाई बंद हो, 10 को मिलेंगे केंद्रीय मंत्री से
एफसीआइ की आवास नीति के खिलाफ सांसद ढुलू महतो ने डोमगढ़ में सभा की. इससे पहले उन्होंने एफसीआइ के संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी से वार्ता की. सभा में सांसद श्री महतो ने कहा कि एफसीआइ की आवास नीति भेदभाव पूर्ण है. सेल के साथ डोमगढ क्षेत्र के अधिग्रहण को लेकर जो एमओयू हुआ है, खाद कारखाना प्रबंधन ने इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने खाद प्रबंधन से अनुरोध किया कि वह तत्काल डोमगढ़ क्षेत्र को खाली कराने में उत्पन्न होने वाली विस्फोटक स्थिति से केंद्रीय कार्यालय को अवगत कराएं. उधर वार्ता में एफसीआइ के संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी ने सांसद को बताया कि सेल प्रबंधन विस्थापितों के लिए आरआर पालिसी के अंतर्गत नीति तैयार कर रहा है. इस पर सांसद ने कहा कि सेल प्रबंधन डोमगढ़ के वाशिंदों के लिए भी पालिसी तैयार करे. सांसद ने पीपी कोर्ट के 28 फरवरी की प्रस्तावित सुनवाई को 10 मार्च तक स्थगित करने का अनुरोध किया. कहा कि वह इस संबंध में 10 मार्च को केंद्रीय मंत्री से मिलेंगे. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक. ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर. दीपक कुमार दीपू . राकेश तिवारी. इंद्रमोहन सिंह. अल्पना मुखर्जी, अणिमा सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

