Dhanbad News : श्याम मंदिर झरिया व मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बुधवार को तिरंगा शोभा यात्रा निकली गयी, जिसमें प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. झरिया क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने इसमें भाग लिया. किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विद्यालय की तरफ से बैंड परेड व स्काउट गाइड किया गया. उनमें तारकेश्वर चौधरी, प्रीतिबाला सहाय, सुमन पांडेय व शालू तिवारी ने मिलकर स्लोगन का भार संभाला. मौके पर असित कुमार बनर्जी, सजल दत्ता, संतोष कुमार, रनोज दत्ता, वीणा शर्मा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

