शनिवार को दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद विश्वविद्यालय खुला, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण रूटीन के कई काम लटके रहे. सबसे अधिक परेशानी लिफ्ट के नहीं चलने से हो रही है. शिक्षकों व विद्यार्थियों को सातवें फ्लोर तक सीढ़ियों से आना-जाना पड़ रहा है. हालांकि विवि में 100 केवी से अधिक क्षमता का सोलर लाइट भी है. इससे विवि के कंप्यूटर चल रहे हैं. विश्वविद्यालय परिसर में एक हजार केवी का ट्रांसफार्मर लगा है, इसके लिए 11 हजार वोल्ट का अंडरग्राउंड केबल बिछाया गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से यह अंडरग्राउंड केबल शॉर्ट कर गया.
शॉर्ट-सर्किट कहां हुई, पता नहीं
जांच में यह तो पता चला है कि केबल शॉर्ट हो गया है, लेकिन यह शॉर्ट-सर्किट किस स्थान पर हुई है, इसका पता अब तक नहीं लग पाया है. इसके लिए अब केबल डिटेक्शन स्कैनर की मदद से जांच की जायेगी. जांच पूरी होने के बाद ही सही स्थिति का खुलासा हो सकेगा और मरम्मत का काम शुरू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

