10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शौर्य, साव्या, हेमलता व सत्यम अव्वल

धनबाद जिला ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय दो दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता मंगलवार को कोयला नगर में नेहरू कांप्लेक्स स्थित टेबल टेनिस हॉल में संपन्न हो गयी.

धनबाद.

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के उपलक्ष्य पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय दो दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता मंगलवार को कोयला नगर में नेहरू कांप्लेक्स स्थित टेबल टेनिस हॉल में संपन्न हो गयी. इसमें 17 वर्ष तक आयु वर्ग के लड़कों की स्पर्धा में साव्या सचिन निकटतम प्रतिद्वंदी आयुष कुमार को पराजित कर विजेता बजे. 19 वर्ष आयु वर्ग में शौर्य प्रताप विजेता तथा साव्या उपविजेता बने. महिला वर्ग की स्पर्धा में हेमलता प्रथम तथा स्नेहलता द्वितीय स्थान पर रही. पुरुष वर्ग की स्पर्धा में सत्यम शौर्य विजेता तथा शाहिल उप विजेता बने. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीसीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी सह धनबाद जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष अमन राज ने ऑनलाइन किया.

विजेताओं को किया गया सम्मानित

प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन कृपा शंकर, माणिक रॉय, परेश मंडल, अजय महाजन, शादाब अहमद तथा चिराग महाजन ने किया. प्रतियोगिता के समापन में विजेताओं को धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी, उपाध्यक्ष साकेत कुमार सिन्हा आदि ने पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel