Dhanbad News: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ज्ञान-विज्ञान भवन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निरसा सेवा केंद्र में सोमवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें होप क्लिनिक के मरीजों व आसपास के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गयी. मुख्य वक्ता डॉ अवंतिका, शुभ्रो भाई, मैथन के डॉ ओम नारायण, सुभाष जी ने स्वस्थ जीवन पर अपने विचार दिये. स्वस्थ रहने के लिए शाकाहारी भोजन, व्यायाम-प्राणायाम एवं राजयोग मेडिटेशन पर बल दिया गया. डॉ अवंतिका ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हेल्थ बिगनिंग हॉपफुल फ्यूचर की स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य पर जोर दिया है. शुभ्रो भाई ने कहा कि वर्तमान में दुनिया में मानसिक बीमारी बढ़ी है. सभी को आध्यात्मिकता को अपने जीवन में समावेश करने की जरूरत है. कार्यक्रम में 50 लोग शामिल हुए. आयोजन में होप क्लिनिक के राजेश, सुखतार, रीता, पानसुखी, संगीता, ज्योत्स्ना, प्रिया, साधन, निर्मल का योगदान रहा.
चिरकुंडा नप में रक्तदान शिविर का आयोजन
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार सोमवार को चिरकुंडा नगर परिषद में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में संचालिका ललिता चौहान, सहयोगी पीएलवी सीता कुमारी, ज्योति नंदन सिंह, सपन मरांडी आदि थे. इस दौरान लोगों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. कहा गया कि 10 मई को नेशनल लोक अदालत लगायी जायेगी. लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है