धनबाद.
बरमसिया बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है. अगले एक दो माह में यह धरातल में दिखने लगेगा. यहां बाल बंदियों पर निगरानी रखने के लिए बाल संप्रेक्षण गृह के चारों दिशाओं में चार वॉच टावर बनाये जा रहे हैं. इनमें 24 घंटे संतरी की ड्यूटी लगायी जायेगी. इसके अलावा संप्रेक्षण गृह के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. दीवारों पर भी कंटीले तार लगा दिये गये हैं.संप्रेक्षण गृह का बदला रंग
बाल संप्रेक्षण गृह की दीवारों का रंग अभी तक लाल रंग ही हुआ करता था. अब इसकी दीवारों का रंगा बदलकर लाइट कलर कर दिया गया है. जो आंखों को राहत देगा और बच्चों पर इसके अच्छे प्रभाव भी पड़ेंगे.
अग्रेजों के जमाने से दीवारों का रंग था लाल
बाल संप्रेक्षण गृह के नोडल पदाधिकारी कर्नल जेके सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कई कार्य किये जा रहे हैं. इसका बच्चों पर भी अच्छा असर पड़ रहा है. अंग्रेजों के जमाने से जेल व बाल संप्रेक्षण गृह का रंग लाल किया जाता था, जिससे वहां बंद लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता था. मैंने जुबेनाइल जस्टिस कमेटी के समक्ष इस बात को रखा था. इसके बाद बाल संप्रेक्षण गृह का रंग बदला गया. आगे भी कई बदलाव होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है