Dhanbad News : बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक के निर्देशानुसार कुइयां कोलियरी कार्यालय परिसर से शुक्रवार को बीसीसीएल के सुरक्षा गार्ड की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. केओसीपी के परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड द्वारा फ्लैग मार्च निकाला कर संदेश दिया गया कि बीसीसीएल के सुरक्षा प्रहरी किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है. मौके पर बस्ताकोला क्षेत्र के एपीएम शुभ्रांत पांडेय, एएसओ अजय कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संजय कुमार, संजय नंदा, रोहित सैनी, अचल पटेल, धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, अत्री कुमार ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

