Dhanbad News : एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने शनिवार को चिरकुंडा थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने थाना के सिरिस्ता, मालखाना, हाजत, बैरक, थाना प्रभारी कक्ष, रिकार्ड रूम सहित पूरे थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण एक रूटीन प्रक्रिया है और उसी के तहत चिरकुंडा थाना का निरीक्षण किया जा रहा है. मौके पर थाना प्रभारी रामजी राय सहित थाना में पदस्थापित सभी अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

