Dhanbad News : साकची (जमशेदपुर) पुलिस मंगलवार की सुबह गोमो रेल पुलिस के सहयोग से धोखाधड़ी के अभियुक्त दंपती को डाउन भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से गोमो में गिरफ्तार कर लिया. फिर सड़क मार्ग से साकची ले गयी. साकची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त चंद्र भूषण सिंह तथा उसकी पत्नी प्रियंका सिंह भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से गोमो की ओर आ रही है. थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आनंद मिश्रा उक्त ट्रेन से दोनों अभियुक्तों को कोडरमा स्टेशन में उतारना चाह रही थी, इस दौरान ट्रेन कोडरमा से खुल गयी. पुलिस ने ट्रेन के एच-1 कोच से गोमो स्टेशन पर उतारा. काफी देर तक रिटायरिंग रूम में रखा गया. अभियुक्त वैशाली (बिहार) जिले के सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर गांव का निवासी है. दोनों अभियुक्त साकची थाना के कांड संख्या 74/2022 के आरोपी हैं. साकची थाना में मामला 22 अप्रैल 2022 को धारा 420, 120 बी तथा 34 भादवि के तहत दर्ज है. इस मामले को लेकर साकची पुलिस किसी प्रकार की जानकारी देने से बचती रही. इस संबंध में गोमो रेल थानेदार शाहजहां खान ने बताया कि साकची पुलिस गोमो रेल पुलिस के सहयोग से धोखाधड़ी मामले के दंपती को भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से पकड़ साकची ले गयी. दोनों अभियुक्त करीब दो साल से फरार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

