Dhanbad News: गर्भ में बच्चे की मौत होने के चार घंटे तक चिकित्सक के नहीं पहुंचने पर मंगलवार को परिजनों ने धनबाद सदर अस्पताल में हंगामा किया. पुटकी कोक प्लांट निवासी रवि पासवान ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसने अपनी पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. चिकित्सक के निर्देश पर उन्होंने पत्नी को बाहर केंद्र ले जाकर यूएसजी करवायी. रिपोर्ट में बच्चे के गर्भ में ही मृत होने की जानकारी मिली. इसके बाद पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे और वार्ड के कर्मियों को जानकारी दी. उनका आरोप है कि चार घंटे बीतने के बाद भी कोई चिकित्सक देखने नहीं पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी की स्थिति बिगड़ने लगी. हंगामा के बाद कुछ कर्मी पहुंचे और चिकित्सकों को जानकारी दी. इसके बाद चिकित्सकों ने पत्नी का इलाज शुरू किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

