Dhanbad News : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी ने सोमवार को कतरास थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में चल रही साफ-सफाई के कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया. श्री चौधरी ने कतरास थाना के अंदर जगह-जगह लगे कचरों के अंबार को शीघ्र हटाने को कहा. पत्रकारों से बात करते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि पुराने मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. कतरास पुलिस को आर्थिक अपराध रोकने तथा पुराने मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

