10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: आरएसएस ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सोमवार की शाम विभिन्न स्थानों पर शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया. इस अवसर पर सरायढेला, पुराना बाजार और भूली में कार्यक्रम आयोजित कर संघ की शाखा लगायी गयी.

धनबाद.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सोमवार की शाम विभिन्न स्थानों पर शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया. इस अवसर पर सरायढेला, पुराना बाजार और भूली में कार्यक्रम आयोजित कर संघ की शाखा लगायी गयी. इसके बाद खेल प्रतियोगिताएं, सामूहिक गीत, अमृतवचन और एकल गीत के कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर स्वयंसेवकों के लिए विशेष बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया. पुराना बाजार में सक्षम के महासचिव प्रमोद झा ने उपस्थित स्वयंसेवकों को बौद्धिक दिया. भूली में राकेश सुमन ने संबोधित किया. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए.

सामूहिक भोजन में स्वयंसेवक परिवार समेत हुए शामिल

उत्सव के दौरान स्वयंसेवकों ने प्रसाद के रूप में स्वयं खीर पकायी. बौद्धिक सत्र के बाद प्रार्थना और सामूहिक भोजन में सभी स्वयंसेवक अपने परिवार समेत शामिल हुए. कार्यक्रम में विद्युत दत्त सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मुख्य अतिथियों में धनबाद विधायक राज सिन्हा, डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव, आरोग्य भारती के प्रांत सचिव जयप्रकाश नारायण सिंह, नगर कार्यवाह जयप्रकाश नारायण साहू, एकल अभियान से रविंद्र ओझा और डीएन तिवारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel