Dhanbad News : चिरकुंडा बाजार स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम में चिरकुंडा निवासी संजीव कुमार का कार्ड फंस जाने के बाद उसी कार्ड से एसबीआइ निरसा के एटीएम से 30 हजार रुपए की निकासी कर ली गयी. मामला 18 अगस्त सुबह लगभग पौने सात बजे के आसपास का है. श्री कुमार ने पूरे घटनाक्रम से जुड़ी शिकायत चिरकुंडा पुलिस से की है. संजीव कुमार 18 अगस्त को एक्सिस बैंक की एटीएम से पैसा निकालने के लिए गया था, कार्ड से पैसा निकाला, लेकिन कार्ड फंस कर गया. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने एटीएम के ऊपर रखे एक कार्ड दिया, जिस पर मोबाइल नंबर अंकित था. उक्त व्यक्ति ने उसी फोन पर बात करने के लिए कहा. संजीव कुमार ने फोन किया तो उन्हें फंसे हुए कार्ड निकालने का तरीका बताया, बावजूद कार्ड नहीं निकला. फोन पर जिससे बात हो रही थी, उसने संजीव कुमार को कुल्टी एक्सिस बैंक मेन ब्रांच जाने के लिए कहा, तो वह जाने लगा, वह कुल्टी के लिए निकला व भाई को चिरकुंडा स्थित एटीएम जाने के लिए बुलाया. जबतक उनका भाई एटीएम पहुंचता, तब तक किसी ने कार्ड निकाल लिया. कुछ देर में ही मोबाइल पर 10-10 हजार रुपए कर तीन बार में 30 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

