Dhanbad News: सिविल सर्जन कार्यालय स्थित एक कमरे में रोगी कल्याण समिति के चेंबर के बाहर लगा नेमप्लेट हटा दिया गया है. सोमवार की शाम लगभग चार बजे सीएस कार्यालय स्थित एक कमरे के बाहर सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्षा शारदा सिंह को चेंबर उपलब्ध कराया गया था. इसके बाद चेंबर के बाहर उनके पद से संबंधित बोर्ड लगाया गया था. जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएस कार्यालय में आवंटित चेंबर के बाहर लगे बोर्ड की तस्वीर साझा की थी. मंगलवार को सीएस कार्यालय खुलते ही किसी ने चेंबर के बाहर लगा बोर्ड उतार दिया. उक्त चेंबर में मंगलवार को दूसरे विभाग का कामकाज निबटाया गया. रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष के चेंबर के बाहर लगा बोर्ड दूसरे ही दिन हटाने की वजह से चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा से पूछने पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

