Dhanbad News: पिपराडीह में रोड बनाने की मांग को ले ग्रामीणों का धरना चौथे दिन जारी तोपचांची प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों के धरना में शामिल डुमरी विधायक. Dhanbad News: तोपचांची प्रखंड की चितरपुर पंचायत के पिपराडीह गांव में पथ निर्माण की मांग को लेकर तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में ग्रामीणों का बेमियादी धरना रविवार को चौथे दिन जारी रहा. ग्रामीणों के समर्थन में रविवार को डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे. उन्होंने कहा कि पारसनाथ पहाड़ व उसके तलहटी में दर्जनों पहाड़ियां वन विभाग के अधीन पड़ता है. जिस गांव के लोग सड़क के लिए धरना बैठे हैं उन्हें मात्र एक किलोमीटर सड़क की जरूरत है. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा सड़क नहीं बनायी गयी, तो लोकतंत्र में चंदा कर सड़क बनाने की मनाही नहीं है. उस चंदे में मेरा भरपूर सहयोग होगा. उन्होंने कहा कि पिपराडीह में सड़क का मामला सदन में उठाया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सड़क बनने तक उनका धरना जारी रहेगा. मौके पर पिपराडीह के ग्रामीणों के अलावा जेएलकेम के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है