धनबाद : गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर – खरनी हाई-वे पर उड़ीसा संबलपुर से मुर्शिदाबाद जा रही मीनी बस ओ डी 15 के – 0822 ( घंटेश्वरी ) व कंटेनर संख्या एन एल 01 ए एफ – 1932 में आमने सामने टक्कर हो गयी. इसमें दोनों वाहनों पर सवार कर्मी समेत दो दर्जन मजदूर घायल हो गए.
बताया जाता है कि दुर्घटना मीनी बस के हाई-वे के गलत दिशा में चलने के कारण हुई. बस में मुर्शिदाबाद व मालदा के करीब साठ मजदूर सवार थे. सभी ओडिशा में गृह निर्माण के लिए राज मिस्त्री व मजदूरी करने गये थे. तीन महीने बाद सभी उड़ीसा के संबलपुर से बस में सवार होकर मुर्शिदाबाद के चंद्रमोड़ के लिए रवाना हुए थे.
इस घटना में कंटेनर के चालक मो अयुब व सहचालक प्रीतम ( भरतपूर, राजस्थान ) और बस के सहचालक देवगढ ओडिशा निवासी अभय कुमार बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्हें धनबाद एसएनएमसीएच अस्पताल में में भर्ती कराया गया है. उसके साथ साथ वाहन में सवार मैदूल शेख, मेंहदी हसन, अंसारूल, राज शेख, जियाऊर, ताजमहल, सरफराज, मुजीऊर, अब्दुल, मंजू, शादिकूल समेत दो दर्जन मजदूर भी गभीर रूप से घायल हो गये हैं.
इस घटना के बाद राजगंज पुलिस मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और इसके बाद प्रशासन के सहयोग से वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका.
रिपोर्ट- सुबोध चौरसिया