Dhanbad News: धनबाद जिले के आवासीय विद्यालयों में नामांकन की जिला शिक्षा विभाग ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक झा की अध्यक्षता में हुई. जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आयुष कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना आशीष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे के साथ-साथ सभी बीइइओ व वार्डन मौजूद थे.
विद्यालय में योग्य बच्चियों का नामांकन सुनिश्चित हो
जिले के सभी प्रखंडों के बीइइओ, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के वार्डन के साथ विद्यालयों में नामांकन से संबंधित समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2025-26 में विद्यालय वार कक्षा छठी में रिक्त सीटों पर नामांकन की जानकारी ली गयी. प्रखंड की जनसंख्या के अनुपात में बालिकाओं का नामांकन के लिए अधिमान्यता अनुसार एवं निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बालिकाओं का चयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. ताकि योग्य बच्चियों का नामांकन सुनिश्चित कराया जा सके.
मॉडल स्कूल में हो रहा नामांकन
जिले के दो मॉडल स्कूल मॉडल विद्यालय टुंडी एवं मॉडल विद्यालय गोविंदपुर में कठी कक्षा में नामांकन के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जाना है. सभी बीइइओ को गुरु गोष्ठी के माध्यम से विद्यालयों को कम से कम 10-10 बच्चों का फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है. नामांकित बच्चों का अपार आइडी बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
केजीबीवी में 75 व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में 50 सीटों पर होना है नामांकन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा छह में 75 सीटों पर बालिकाओं का नामांकन होना है. केजीबीवी बलियापुर में 181, केजीबीवी निरसा में 159, केजीबीवी गोविंदपुर में 217, केजीबीवी तोपचांची में 165, केजीबीवी टुंडी में नामांकन के लिए 217 आवेदन आये हैं. वहीं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में 50 सीटों पर बालिकाओं का नामांकन होना है. जेबीएवी धनबाद में 163, जेबीएवी पूर्वी टुंडी में 119 तथा जेबीएवी बाघमारा में 183 आवेदन आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है