17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पेलोडर की चपेट में आकर घायल रिटायर्ड कर्मी की मौत, परिजनों ने शव रख ट्रांसपोर्टिंग मार्ग किया किया जाम

Dhanbad News: पूर्व विधायक पूर्णिमा सिंह के समर्थकों व अन्य संगठनों ने भौंरा सी टू पैच का काम बंद कराया

Dhanbad News: पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा 16 नंबर मैदान में गुरुवार की शाम आउटसोर्सिंग कंपनी के पेलोडर का चक्का चढ़ने से घायल रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी चतुरी हरि (60) की इलाज के दौरान धनसार के एक क्लिनिक में देर रात मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह समर्थकों व अन्य संगठनों के लोगों ने मृतक के परिजनों के साथ भौंरा सीटू आउटसोर्सिंग पैच का काम व ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दी है. देर शाम तक आंदोलन जारी था. प्रबंधन द्वारा वार्ता नहीं करने से लोगों में आक्रोश है.

आश्रित को 50 लाख मुआवजा व नियोजन देने की मांग

पोस्टमार्टम के बाद शाम चार बजे शव भौंरा पहुंचा. परिजनों ने शव ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर फ्रीजर में रख कर धरना शुरू कर दिया है. सूचना पाकर हाड़ी समाज के सैकड़ों लोग भौंरा पहुंचे और मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा व एक सदस्य को नियोजन देने की मांग कर रहे हैं. बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा वार्ता नहीं करने से लोगों में आक्रोश है. मौके पर सुबोध सिंह, शिवप्रकाश सिंह, सुनील पासवान, चंद्रावती देवी, पूर्व पार्षद चंदन महतो, जय कुमार, हरेंद्र यादव, भोला सिंह, मनंजय सिंह, गोपाल यादव, रितेश गुप्ता, भाजपा नेता ध्रुव हरि,रंजीत यादव, बबलू हाड़ी, कार्तिक हाड़ी, मनोज हाड़ी, दिलीप हाड़ी आदि शामिल हैं.

पेलोडर ऑपरटेर के खिलाफ शिकायत

देर शाम मृतक के पुत्र राजू हाड़ी ने भौंरा ओपी में पेलोडर ऑपरेटर के खिलाफ लिखित शिकायत की है. अपने पिता की मौत के लिए ऑपरेटर को जिम्मेवार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

पत्नी और बेटी का बुरा हाल

शव पहुंचते ही मृतक की पत्नी रीता हाड़ी व पुत्री पूजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मुहल्ले की महिलाएं दोनों को संभालने में जुटी थी. घर में मृतक को पत्नी समेत तीन पुत्र कन्हाय हाड़ी, राजू हाड़ी, रवि हाड़ी व एक पुत्री पूजा देवी है. पत्नी ने कहा कि पति के पेंशन से ही घर चलता था. पुत्र बेरोजगार है. अब गुजर बसर कैसे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel