धनबाद.
छठ पर गांव जाने के लिए शनिवार को भी बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी. स्टेशन में रात नौ बजे से ही भीड़ जुटने लगी थी. खास तौर से धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर अधिक भीड़ थी. इधर त्योहार पर ट्रेनों में उमड़ भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से धनबाद-पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. शनिवार की सुबह से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी. इस संबंध में प्लेटफॉर्म पर लगातार घोषणा की जा रही थी. ट्रेन संख्या 03303 धनबाद-पटना स्पेशल रात 8.45 बजे धनबाद स्टेशन से रवाना हुई. हालांकि पूर्व में लोगों को इसकी जानकारी नहीं रहने के कारण ट्रेन लगभग खाली रवाना हुई. इस ट्रेन के जनरल कोच में भी यात्री नजर आये. ट्रेन देर रात 2.30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03304 पटना-धनबाद स्पेशल पटना स्टेशन से सुबह 4.50 बजे प्रस्थान करेगी और दिन के 11 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन का ठहराव गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, जहानाबाद, तारेंगा स्टेशन पर होगा. ट्रेन में थर्ड इकोनॉमी के आठ, एक चेयरकार, एसएलआरडी समेत 11 कोच लगाये गये हैं.मौर्य एक्सप्रेस के जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं
रात 9.35 बजे मौर्य एक्सप्रेस धनबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची. लेकिन यह ट्रेन पहले से पूरी तरह भरी हुई थी. इसके बाद भी यहां ट्रेन के रुकते ही यात्री सिर पर सामान उठा कर ट्रेन में किसी तरह सवार होने को लेकर भाग दौड़ करते दिखे. सामान्य कोच में पैर रखने तक के लिए जगह नहीं थी, ऐसे में कई लोग स्लीपर कोच की ओर दौड़ लगाते दिखे.गंगा दामोदर का इंतजार करते दिखे यात्री
धनबाद से पटना तक जाने वाली ट्रेन गंगा-दामोदर एक्सप्रेस दो नंबर प्लेटफॉर्म से रात 11.20 बजे खुलती है, लेकिन रात नौ बजे से ही प्लेटफॉर्म पर भीड़ जुटने लगी थी. रात 10 बजे तक दो नंबर प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भर गया था. रात 10.40 बजे यह ट्रेन यार्ड से जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची, उसमें सवार होने के लिए लोगों में होड़ मच गयी. जिसे जिधर जगह मिली, वे वहीं चढ़ गये. सामान्य टिकट वाले कई यात्री जनरल बोगी में चढ़ने पर नाकाम रहने पर आरक्षित बोगी में चढ़ गये. ऐसे में आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को भी परेशानी हुई. महज पांच मिनट के भीतर पूरी ट्रेन ठसाठस भर गयी.आरपीएफ की टीम रही मौजूद
चलती ट्रेन में लोग सवार नहीं हो इसके लिए आरपीएफ, सीआइबी और स्कॉउट एंड गाइड के वॉलंटियर प्लेटफार्म पर मौजूद थे. टीम द्वारा लगातार लोगों से सावधानीपूर्वक ट्रेन में सवार होने की अपील की जा रही थी. वहीं नशा खुरानी गिरोह से सावधान रहने को लेकर सचेत किया जा रहा था.
धनबाद स्टेशन पर भी गूंजे छठ के गीत
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में आज छठ के गीत गूंजते रहे. कांच ही बांस के बहंगिया.. समेत अन्य गीत प्लेटफॉर्म में ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों में भक्ति के भाव जगाते रहे. लोगों ने रेलवे की इस पहल की खूब सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

