Dhanbad News: स्वास्थ्य विभाग के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर (आरडीडी) डॉ एसपी मिश्रा ने मंगलवार को धनबाद का दौरा किया. उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. तत्पश्चात आरडीडी ने सीएस कार्यालय परिसर स्थित सेंट्रल वेयर हाउस व वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया. सेंट्रल वेयर हाउस में सही तरीके से सामानों की इंट्री नहीं करने पर उन्होंने इंचार्ज को फटकार लगायी. वैक्सीन स्टोर में वैक्सीन रखने में अनियमितता नाराजगी जतायी. डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम को व्यवस्था में बदलाव करने का निर्देश दिया. आरडीडी ने वेयर हाउस व वैक्सीन स्टोर की व्यवस्था दुरुस्त कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.
सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगी यूएसजी
आरडीडी ने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. वार्डों का मुआयना करते हुए मरीजों से बात कर हाल-चाल जाना. आरडीडी ने अस्पताल के चिकित्सकों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना. डॉ मिश्रा ने कहा कि सदर अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ रही है. अस्पताल में अल्ट्रासोनोग्राफी सेवा शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है. जल्द मरीजों को यूएसजी का लाभ मिलेगा.
टुंडी में डायरिया कंट्रोल करने का दिया निर्देश
आरडीडी ने टुंडी में फैले डायरिया को लेकर सीएस के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने जल्द डायरिया कंट्रोल कर रिपोर्ट मुख्यालय को देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बार-बार एक प्रखंड में डायरिया फैलना गंभीर विषय है. यह प्रखंड के चिकित्सकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है. कुछ मौते भी हुई हैं. उन्होंने डायरिया नियंत्रण के लिए विशेष टीम बनाकर कैंप करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

