15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद क्लब में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले का होगा दहन

धुनुची मृत्य और सिंदूर खेला होगा आकर्षण का केंद्र

धनबाद.

धनबाद क्लब में दो अक्तूबर को पारंपरिक और भव्य तरीके से दशहरा उत्सव मनाया जायेगा. रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के 35 फीट ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा, शाम के समय मंत्रोच्चार और पारंपरिक ढाक की धुन के साथ धुनुची नृत्य का आयोजन होगा, इसके बाद सिंदूर खेला और रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा. क्लब के सचिव अतुल डोकानिया ने बताया कि यह आयोजन बंगाली परंपरा की झलक प्रस्तुत करेगा और सदस्यों के लिए एक अद्भुत सांस्कृतिक अनुभव होगा.

यूनियन क्लब में रावण दहन

यूनियन क्लब में दो अक्तूबर को रावण दहन का कार्यक्रम होगा. शाम सात बजे रावण दहन का कार्यक्रम शुरू होगा. क्लब के पदाधिकारी सरोज सिंह ने बताया कि रावण दहन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. क्लब के सदस्यों को एक अद्भुत सांस्कृतिक झलक दिखने को मिलेगी.

भूली में 28 फीट का रावन का पुतला दहन होगा

भूली बी ब्लॉक पूजा कमेटी के अध्यक्ष डाॅ अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे भूली क्षेत्र में बी ब्लॉक ही ऐसी एकमात्र जगह है, जहां रावण दहन बीस वर्ष से होता आ रहा है. इस वर्ष यहां 28 फिट रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इसके बाद आतिशबाजी का अद्भूत नजारा दिखेगा. भूली व आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. दो अक्तूबर को रावण दहन का कार्यक्रम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel