स्मार्ट पीडीएस के तहत अनाज वितरण में तकनीकी दिक्कतों ने फिर से परेशानी बढ़ा दी है. ई-पॉश मशीन में लगातार आ रही तकनीकी खराबी के कारण जिले के डीलरों को वितरण कार्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते माह सितंबर में पूरे जिले में मात्र 86.73 प्रतिशत राशन का ही वितरण हो पाया. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण का प्रतिशत अधिक रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम अनाज बांटा जा सका.
अक्तूबर में केवल 0.54 प्रतिशत ही हुआ वितरण
अक्तूबर माह की शुरुआत से अब तक केवल 0.54 प्रतिशत राशन का ही वितरण हो पाया है, इससे लाभुकों को परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार सितंबर माह में मशीन खराब होने की वजह से कुछ दिनों तक पुराने प्रणाली से अनाज वितरण किया गया था. इसके बाद जिले से मुख्यालय को पत्र लिखकर स्थिति की जानकारी दी गयी व मशीन को उपग्रेड होने के बाद नई वितरण प्रणाली से काम शुरू किया गया. हालांकि अभी भी कई डीलरों को लॉगिन, उपभोक्ताओं के नाम और डेटा लोड होने में दिक्कतें आ रही हैं. डीलरों का कहना है कि जब तक तकनीकी समस्या पूरी तरह दूर नहीं होती, तब तक वितरण कार्य सुचारू रूप से चल पाना मुश्किल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

