Dhanbad News : एकेडब्ल्यूएमसी में डीसीकेएस द्वारा 1866 कर्मियों का बिना हस्ताक्षर कराये सदस्यता शुल्क काटे जाने और इसकी सूची जारी करने के खिलाफ बिजखामसं ने मंगलवार को जुलूस निकाला. कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे संघ के केन्द्रीय सचिव छोटू सिंह ने कहा कि इस बार बीएमएस ने सदस्यता शुल्क कटौती में फर्जीवाड़ा किया है. आंदोलन के बाद मौके पर परियोजना पदाधिकारी मोहन मुरारी, प्रबंधक जयंत कुमार, कार्मिक प्रबंधक विवेक कुमार खोडियार पहुंचे, और वार्ता की. पीओ ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. कर्मियों पर अन्याय नहीं होने देंगे. आंदोलन में राम अनुज सिंह, शिवनारायण सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, संजय ठाकुर, प्रेमण कुमार, कृष्णा सिंह, रामदहिन चौहान, अतीक खान, उस्मान मियां, धीरेंद्र सिंह, वृंदावन नायक, शिव कुमार महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

