Dhanbad News : सोमवार की सुबह से शुरू हुई बारिश से पूर्वी झरिया क्षेत्र में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में स्थित आंतरिक सुरक्षा बल के ऑफिस व भौंरा कोलियरी कार्यालय स्थित कार्मिक विभाग के ऑफिस में बारिश का पानी घुस गया. उससे दोनों कार्यालय जलमग्न हो गये. अलमारी में रखी फाइल व अन्य दस्तावेज भीग गये. पानी घुसने के बाद कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों ने आनन-फानन में दस्तावेजों को उठाकर रखा. कोलियरी के कार्मिक विभाग में घुसे पानी को टुल्लू पंप व कर्मियों के सहयोग से बाहर निकाला गया. इधर, सुबह से बारिश होने के कारण भौंरा सी टू पैच में उत्पादन ठप रहा.
मॉनसून से पहले नाला की नहीं करायी गयी सफाई
कर्मियों का कहना है कि नाला जाम होने व उसकी समय रहते सफाई नहीं किये जाने के कारण ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. प्रत्येक वर्ष मानसून से पहले नाला की सफाई करायी जाती थी. लेकिन इस वर्ष प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. सड़क किनारे नाला पूरी तरह से जाम होने के कारण बारिश का पानी क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में घुसता है. उससे कार्यालय के मेन गेट से लोगों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

