दुर्गोत्सव की रौनक ने धनबाद के बाजार में मानो धन की बारिश कर दी है. बीसीसीएल, रेलवे और अन्य संस्थानों के बोनस के पैसे और जीएसटी में की गयी कमियों से बाजार बूम पर है. सिर्फ एक सप्ताह में करीब 215 करोड़ का कारोबार हुआ है. रविवार को पुराना बाजार, हीरापुर, बैंक मोड़, सरायढेला और शॉपिंग मॉल्स में इतनी भीड़ उमड़ी कि ग्राहकों को खरीदारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 20 करोड़ की बिक्री
इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर 10% छूट का उपभोक्ताओं ने खूब फायदा उठाया. इलेक्ट्रॉनिक्स पर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी की गयी है. पिछले एक सप्ताह में 20 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. कारोबारी मान रहे हैं कि धनतेरस पर बिक्री और भी ज्यादा होगी.
कपड़ा और जूता-चप्पल का बाजार भी चमका
दुर्गोत्सव की खरीदारी से कपड़ा बाजार गुलजार रहा. थोक व्यापारियों के अनुसार, एक सप्ताह में 90 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. वहीं जूता-चप्पल का बाजार भी पीछे नहीं रहा और 40 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई.बोनस से आई रौनक
बीसीसीएल कर्मियों के खाते में हाल ही में 286 करोड़ रुपये बोनस पहुंचा है. रेलवे से करीब 39 करोड़, टिस्को से 20 करोड़, ईसीएल से 25 करोड़ और एमएसएमई व अन्य संस्थानों से लगभग 20 करोड़ रुपये बोनस मिला है. यही वजह है कि बाजार में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
एक सप्ताह में हुआ कारोबार
ऑटोमोबाइल :
900 गाड़ियों की डिलीवरी, 65 करोड़ का कारोबारइलेक्ट्रॉनिक्स :
20 करोड़ की बिक्रीकपड़ा :
90 करोड़ का कारोबारजूता-चप्पल :
40 करोड़ का कारोबारकुल कारोबार :
215 करोड़ रुपयेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

