रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 78 वां चेंज ओवर डे कार्यक्रम होटल रेडिशन में हुआ. राहुल व्यास को क्लब का अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल, भारत सरकार विवेक तनखा ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल व्यास ने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा किये जाने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया. संजीव बेओत्रा ने रोटरी वर्ष 2023- 24 में रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा किये गये कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. फ्लाइट ऑफ फैंटेसी के लिए राउंड टेबल व रोटरी के बीच समझौता हुआ. धनबाद राउंड टेबल चेयरमैन अनूप गोयल के साथ उनके प्रोजेक्ट फ्लाइट ऑफ फैंटेसी में शामिल होने के लिए समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. कार्यक्रम के अंत में चरण प्रीत सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया. रोटरी क्लब के नयी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. राहुल व्यास अध्यक्ष, कानव दत्त बाली सचिव, रोहित पोद्दार कोषाध्यक्ष, राजेश परकेरिया उपाध्यक्ष, गगन दुधानी क्लब प्रशिक्षक, अंकित टंडन संयुक्त सचिव, राघव आर्या, अभिषेक अग्रवाल, दीपा गोयल, पोलोमी सिंहा, आशीष अग्रवाल, भरत नरूला निदेशक, हरमन चोपड़ा क्लब पब्लिक इमेज चेयर, चरण प्रीत सिंह क्लब सर्विस प्रोजेक्ट, गौरव सर्राफ सार्जेंट ऑफ आर्म्स पद की शपथ दिलायी गयी. मौके पर रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के नन्दलाल अग्रवाल, संजीव बेओत्रा, संजय खेमका, कमल संघवी, संदीप नारंग, अनु नारंग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है