Dhanbad News : गोमो स्टेशन परिसर में रविवार की सुबह डाउन मेन लाइन पर डाउन अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आने से बंगाल के एक हॉकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में गोमो रेल पुलिस ने यूडी दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार पुरुलिया जिला के कोटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत रिगीड़ गांव निवासी अर्जुन गोराईं (75) ट्रेन में चना तथा चॉकलेट बेचता था. रविवार की सुबह 18626 अप हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में समान बेचते हुए गोमो पहुंचा. वह रेल पटरी पार कर दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जा रहा था, उसी दौरान वह तेज गति से आ रही 12988 डाउन अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल डाउन मेन लाइन पर पोल नंबर 300/16 तथा 300/17 के बीच की है. सूचना पाकर परिजन शाम करीब पांच बजे गोमो रेल थाना पहुंचे. मृतक के पुत्र रंजीत गोराईं तथा साला विश्वनाथ साहू ने बताया कि अर्जुन ट्रेन में चना तथा चॉकलेट बेचने का काम करता था. परिजनों ने कपड़ा तथा मोबाइल के कवर से शव की पहचान की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को धनबाद भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

