Dhanbad News : फोरलेन सड़क के निचितपुर मां लिलौरी मंदिर रेलवे फाटक में जाम की समस्या व दुर्घटना को लेकर गुरुवार को एनएचएआइ व रेलवे की टीम ने फाटक का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. टीम ने रेलवे फाटक एवं सड़क की दूरी की नापी की. अधिकारियों ने बताया कि फाटक संकरा होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. इसको लेकर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद राहुल चौक से लेकर गोशाला पुल तक फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा, ताकि लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके. मौके पर एनएचएआइ के डिप्टी मैनेजर आदित्य प्रकाश, अमन उपाध्याय, कतरास रेलवे के राजेश प्रसाद पासवान, तस्लीम अहमद आदि मौजूद थे. बता दें कि यह फाटक फोरलेन से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए सरदर्द बना हुआ है. यह फाटक दुर्घटना स्पॉट बन गया है. अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं यहां हो चुकी हैं. यहां तक की रेलवे फाटक का एंगल भी कई बार टूट चुका है. बावजूद लोगो को इस परेशानी से निजात नहीं मिल रही है, जबकि कई संगठनों ने इस पर आवाज तक उठायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

