Dhanbad News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की डिगवाडीह टाटा न्यू कॉलोनी में एसआइएस के सुरक्षाकर्मी सुरजीत सिंह के घर से शनिवार की रात करीब तीन लाख की संपत्ति चोरी हो गयी. चोरों ने रात में घर में सोये उनके परिजनों को स्प्रे कर बेहोश कर दिया और घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में सुरजीत सिंह ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जल्द घटना का उद्भेदन होगा.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
गृहस्वामी सुरजीत सिंह के बड़े भाई रंजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात घर में परिजन सोये हुए थे. घर की खिड़की के पास कूलर लगा था. चोरों ने खिड़की के बाहर से कैमिकल स्प्रे कर दिया. इससे सोये में सोयी उनकी मां कंसा कौर, पत्नी बलविंदर कौर, भाई सुरजीत सिंह, उसकी पत्नी सोनी कौर, पुत्र गुरपित सिंह आदि बेहोश हो गये. इसके बाद चोरों घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. घर में रखे अलमारी तोड़ कर चार हजार रुपये नकद, पत्नी की सोने की चेन, कानबाली, सोने का एक हार, सोने के चार जोड़े कंगन, दो जोड़ी पायल, एक दर्जन चांदी के सिक्के सहित अन्य कीमती सामान चोर ले भागे. रंजीत सिंह ने बताया कि भागने के क्रम में चोरों ने पड़ोसी कन्हैया सिंह व संजय हजारा के बंद आवास का ताला तोड़ दिया, लेकिन घर खाली रहने से उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा.
एक सप्ताह पहले भी तीन घरों में हुई थी चोरी : एक सप्ताह पहले भी जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में तीन घरों व एक गुमटी से लगभग 15 लाख की संपत्ति चोरी हुई थी. जियलगोड़ा के तीन घरों से मोबाइल चोरी की घटना हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है