21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गोविंदपुर में गोदाम में लगी आग, दस लाख की संपत्ति जली

गोविंदपुर गांधी मेला पथ स्थित लाइट एंड साउंड लक्ष्मी डेकोरेटर के गोदाम में बुधवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग बुझाने के दौरान संस्थान के मालिक व मिस्त्री झूलसे, अस्पताल में भर्ती

गोविंदपुर.

गोविंदपुर गांधी मेला पथ स्थित लाइट एंड साउंड लक्ष्मी डेकोरेटर के गोदाम में बुधवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में करीब 10 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गये. इधर आग बुझाने के दौरान प्रतिष्ठान के मालिक कुंदन कुमार व एक मिस्त्री भी बुरी तरह जल गये हैं. दोनों को बलियापुर रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कुंदन कुमार के घुटनों के नीचे दोनों पैर जल गये हैं. एस्बेस्टस से बना चार कमरे का यह गोदाम कुंदन कुमार के आवासीय परिसर में ही स्थित है.

मची अफरातफरी :

बताया जाता है कि आग उस समय लगी जब मिस्त्री गोदाम में काम कर रहे थे. आग लगते ही यहां अफरा-तफरी मच गयी. गोदाम से काला धुआं उठने लगा. कुंदन कुमार व मोहल्ले के दर्जनों लोग आग बुझाने दौड़ पड़े. बबलू सिंह, डॉ. आरके शर्मा, शशि सिंह, संजय कुमार, रोशन कुमार, रणविजय कुमार, अखिल आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम के तीन कमरों में रखे सभी सामान जल चुके थे. इस घटना में कई कूलर व फैन, साउंड सिस्टम, वायर, लाइटिंग का सामान समेत लगभग 10 लाख रुपये के सामान जल गये. कुंदन कुमार के पिता कमलेश प्रसाद ने बताया कि कुंदन के अस्पताल से आने के बाद भी वास्तविक क्षति का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel