Dhanbad News | धनबाद, प्रतिक पोपट: धनबाद मंडल कारा में आज सोमवार को एक कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. कैदी की पहचान जितेंद्र रवानी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे हैं. घटना के बाद से धनबाद मंडल कारा में हडकंप मच गया है.
हाथ में सुसाइड नोट लिख बतायी वजह
जितेंद्र रवानी ने अपने हाथ में कलम से सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या के पीछे की वजह बतायी है. जितेंद्र रवानी ने आत्महत्या करने के पीछे अपने ससुर और अपनी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया है. जितेंद्र रवानी ने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका के प्रति अपने प्यार का भी इजहार किया है. मामले में मिली जानकरी के अनुसार जितेंद्र रवानी प्रेम प्रसंग के मामले में ही गिरफ्तार हुआ था.

इसे भी पढ़ें
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से टूटा उनका परिवार, पत्नी ने कहा- “बताकर जाते तो जरूर लौट आते…”
झारखंड का हाल: टमाटर के बढ़े भाव, सेब हुआ सस्ता, घर का राशन खरीदने में छूट रहे पसीने!

