Dhanbad News : बीसीसीएल के दीक्षा महिला मंडल क्षेत्र के अंतर्गत बरोरा क्षेत्र की प्ररेणा महिला समिति शुक्रवार को अपने सामाजिक दायित्व के निर्वाहन के लिए तिलैया -2 बस्ती में 32 जरूरतमंद महिलाओं के बीच स्टील का बर्तन सेट, कपड़ा एवं खाद्य सामग्री का पैकेट वितरण किया. लाभार्थी बर्तन सेट पाकर प्रसन्न दिखे. महिला समिति की अध्यक्ष सुलक्षणा रानी सिंह ने कहा कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम जारी रहेगा. मौके पर समाजसेवी राजू शर्मा, ममता सिन्हा, रीना सिंह, अपराजिता सिंह, वंदना सरकार, शालिनी राय, मृगावती राजपूत, सोनल दास, रश्मि कुमारी, लता मिश्रा, सरिता कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

