21.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : सीजीएल परीक्षा को ले ट्रेनों से आने वाले परीक्षार्थियों, होटल-लॉज में ठहरने वालों पर रखी जा रही विशेष नजर

दाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने विशेष गाइडलाइन जारी की

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (जेजीजीएलसीसीइ) को कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने विशेष गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत जिला में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के आवासन स्थल तथा होटल, लॉज, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस इत्यादि पर कड़ी नजर रखी जा रही है एवं उन स्थानों पर लगातार चेकिंग का निर्देश दिया गया है, ताकि अवांछित तत्वों के जमावाड़े को रोका जा सके. परीक्षा केंद्रों के परिसर के अतिरिक्त मुख्य द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. परीक्षार्थियों के आवासन स्थल यथा होटल, लॉज, रिसॉट, गेस्ट हाउस आदि जगहों पर उपलब्धता के आधार पर बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. भीड़ भाड़ वाले इलाकों व व्यस्तम सड़कों पर यातायात व्यवस्था के नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सीटिंग प्लान, प्रश्न पत्रों के डिस्पैच, परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न पत्रों की सीलिंग, वापस स्ट्रांग रूम तक लाना, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिये गये है.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर रखी जायेगी कड़ी नजर, लगाये गये जैमर :

परीक्षा केंद्रों एवं इसके आसपास इलेक्ट्रोनिक गैजेट के उपयोग किए जाने के संदर्भ में कड़ी नजर रखी जायेगी. साथ परीक्षार्थियों द्वारा पहने जाने वाले घड़ी व चश्मा का भी सही तरीके से जांच करने का निर्देश दिया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया है. ट्रेनों के अवागमन के समय जीआरपी, आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर निगरानी रखी जा रही है. ताकि यात्रियों एवं परीक्षार्थियों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो. इसके अलावा बस पड़ाव पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है.

साइबर सेल के जरिए सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर :

धनबाद पुलिस साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है. खासकर असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार का अफवाह पर कड़ाई से निगरानी रखी जा रही है. किसी तरह के गलत कार्य, अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 540 जवान तैनात :

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई – 2023) को लेकर धनबाद जिला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर 540 जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही दंडाधिकारी, उड़न दस्ता भी बनाया गया है. जेजीजीएलसीसीइ परीक्षा में धनबाद जिला में 29 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. 21 व 22 सितंबर को परीक्षा होगी. इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. केंद्राधीक्षक के अलावा स्थायी दंडाधिकारी के नेतृत्व में स्शस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा उड़न दस्ता की टीम भी सक्रिय रहेगी. वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने को कहा गया है.

एडीएम (विधि-व्यवस्था), सिटी एसपी ने दिये कई निर्देश :

गुरुवार की ब्रीफिंग से छूट गये दंडाधिकारी, सेंटर सुपरिटेंडेंट, फ्लाइंग स्क्वॉड तथा पुलिस पदाधिकारियों के लिए शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद की अध्यक्षता में विशेष ब्रीफिंग का आयोजन न्यू टाउन हॉल में किया गया. उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए सीटिंग प्लान, कोषागार से प्रश्न पत्रों का डिस्पैच, प्रश्न पत्र वितरण की एसओपी, परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न पत्रों की सीलिंग, वापस स्ट्रांग रूम में लाना, सुचारू यातायात व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. सिटी एसपी अजीत कुमार ने कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को उनके कार्ययोजना से अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों में तैनात सभी जवान व पदाधिकारी अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वहण करते हुए आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे. कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर 540 से अधिक पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा बाधित करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी और कदाचार करते पकड़े जाने पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट द्वारा परीक्षार्थी पर एफआईआर दर्ज कराया जायेगा. सनद हो कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 में लगभग 29000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसका आयोजन 21 एवं 22 सितंबर को जिले के 74 सेंटर पर तीन शिफ्ट में किया जायेगा. पहली शिफ्ट में सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक व तीसरी शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी. ब्रीफिंग में डीएसपी हेडक्वार्टर 2 संदीप गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

एसएसपी ने किया ट्रेजरी का निरीक्षण :

जेजीजीएलसीसीइ परीक्षा को लेकर एसएसपी एचपी जनार्नदनन ने शुक्रवार को ट्रेजरी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा संबंधित व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय टू संदीप गुप्ता भी मौजूद थे. एसएसपी ने ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात जवानों को विशेष चौकसी बरतने को कहा.सीसीअीवी कैमरे के जरिए हर गतिविधियों पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें