Dhanbad News : कनकनी कोलियरी क्षेत्र में करीब 30 घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी है. बिजली नहीं रहने से करीब सात हजार की आबादी अंधेरे में रही. इधर बिजली नहीं रहने से पिट वाटर की आपूर्ति भी ठप रही. सोमवार की सुबह बिजली कटी थी. प्रबंधकीय सूत्रों ने बताया कि डीवीसी में आयी खराबी के कारण बिजली चली गयी थी. मंगलवार रात करीब नौ बजे बिजली आयी. बिजली आते ही कनकनी नौ नंबर के पास स्विच रूम में लगा स्विच जल गया. बिजली मिस्त्री द्वारा स्विच की मरम्मत की जा रही है. बिजली नहीं रहने व पिट वाटर की सप्लाई नहीं हुई, जिसके कारण सेंद्रा, कनकनी हनुमान बाजार, मदनाडीह, मुखर्जी धौड़ा, सेंद्रा दस नंबर सहित अन्य श्रमिक कॉलोनियों के लोग काफी परेशान रहे. कोलियरी अभियंता कुमार गौरव ने बताया डीवीसी में फॉल्ट होने के कारण बिजली नहीं थी. बिजली आयी, तो स्विच जल गया. मरम्मत का काम चल रहा है. स्विच ठीक हो जाने तथा दूसरा फाल्ट नहीं होने पर बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

