धनबाद.
गुरुवार की शाम तेज आंधी-बारिश से शहर के कई इलाकों में बिजली के पोल पर लगे ट्रांसफॉर्मर गिर गये. वहीं 30 से ज्यादा जगहों पर बिजली के तार टूट गये. इसके अलावा डीवीसी के गोधर व गणेशपुर फीडर के दोनों सर्किट ब्रेकडाउन हो गये. इससे जेबीवीएनएल के विभिन्न सबस्टेशनों को बिजली सप्लाई बंद हो गयी. इससे शहर में शाम चार बजे से रात नौ बजे तक ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. रात लगभग नौ बजे डीवीसी की ओर से मरम्मत का काम पूरा करने के बाद जेबीवीएनएल के अलग-अलग सबस्टेशनों को बिजली सप्लाई शुरू की गयी. आंधी से विभिन्न इलाकों में बिजली के उपकरणों को हुई क्षति के कारण देर रात तक लोग अंधेरे में रहे.भूदा व बरमसिया में पोल से गिरा ट्रांसफॉर्मर
गुरुवार की शाम तेज आंधी-बारिश में भूदा के महावीर नगर व बरमसिया में बिजली के पोल पर लगा ट्रांसफॉर्मर गिर गया. इससे इन इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई. लगातार रूक-रूक कर बारिश होने के कारण गुरुवार को मेंटेनेंस का काम नहीं हो सका. शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मरों की जांच के बाद इंस्टॉल किया जायेगा.
आंधी में टूटे तार, पोस्टर फटकर तारों से उलझे
आंधी-बारिश से शहर में 30 से ज्यादा जगहों पर बिजली के तार टूट गये. वहीं कई इलाकों में पिन इंसुलेटर में खराबी आ गयी. इसके अलावा बिजली के तारों पर पोस्टर फटकर उलझ गये. ऐसे में शहर के विभिन्न इलाकों में देर रात तक बिजली कटी रही. खासकर गोल गिल्डिंग-बलियापुर रोड में सबसे ज्यादा 10 से ज्यादा जगहों पर बिजली के तार टूटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है