धनबाद.
नौकरी ज्वाइनिंग से पूर्व वेरिफिकेशन रिपोर्ट के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दुमका ईस्ट दुमका सब डिविजनल पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर मनीष सेन को सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सीबीआई की टीम मनीष को लेकर अदालत पहुंची. धनबाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत ने मनीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.ग्रामीण डाक सेवक ने दर्ज करायी थी शिकायत
इस संबंध में लवकुश विश्वकर्मा ग्रामीण डाक सेवक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के मुताबिक लवकुश विश्वकर्मा का चयन ग्रामीण डाक सेवक के रूप में मझियाडीह ब्रांच ऑफिस में हुआ था. पोस्ट ऑफिस में ज्वाइनिंग से पूर्व वेरिफिकेशन के लिए उससे पूछताछ की गयी थी. आरोप है कि मनीष ने उसके पक्ष में रिपोर्ट देने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. लवकुश ने आरोप लगाया कि पंद्रह हजार पहले देना था शेष रकम दो किस्तों में देना था. इसकी शिकायत लवकुश ने सीबीआई से कर दी. इसके बाद सीबीआई की टीम ने मनीष को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है