Dhanbad News : झरिया पुलिस ने शनिवार को एक टीम बनाकर कई जगहों पर छापेमारी की. पुलिस ने झरिया स्थित बलियापुर स्टैंड, चार नंबर, थाना मोड़ में अवैध लॉटरी टिकट विक्रेता के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस को देख धंधेबाज भाग निकले. इस दौरान पुलिस ने झरिया पोद्दारपाड़ा से अवैध लॉटरी विक्रेता चंदू साव को अवैध लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया. चंदू को छुड़ाने के लिए झरिया थाना में कई धंधेबाज पहुंचे. पुलिस सूत्रों की मानें तो चंदू ने पुलिस को कई लोगों के नामों का खुलासा किया है. इससे पूर्व में भी झरिया पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपये का अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया था. कई धंधेबाजों को जेल भी भेजा था. झरिया थाना कांड संख्या- 131/25 मामला दर्ज कर शनिवार को चंदू साव को धनबाद जेल भेज दिया. इस संबंध में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि झरिया में कहीं भी अवैध लॉटरी टिकट की बिक्री नहीं होने देंगे. पुलिस ने एक लॉटरी विक्रेता को पकड़ कर धनबाद जेल भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है