10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुंडी डकैती कांड में राजकिशोर महतो के किरायेदार को पुलिस ने उठाया

टुंडी थाना क्षेत्र के पूरनाडीह गांव में एक सप्ताह पूर्व हुए डकैतीकांड में बुधवार की रात पुलिस ने पूर्व विधायक राजकिशोर महतो के चिरागोड़ा अवस्थित आवास में छापा मारा.

धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के पूरनाडीह गांव में एक सप्ताह पूर्व हुए डकैतीकांड में बुधवार की रात पुलिस ने पूर्व विधायक राजकिशोर महतो के चिरागोड़ा अवस्थित आवास में छापा मारा. पुलिस ने उनके किरायेदार अजय साव को हिरासत में लिया है. उसे देर रात टुंडी ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि पूरनाडीह में घनश्याम मंडल के घर में हुई डकैती में जांच के घेरे में अजय साव आया है. इसलिए उसे हिरासत में लिया गया है. मौके पर डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी सहित टुंडी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद था.

दोपहर से पुलिस कर रही थी रैकी : घनश्याम मंडल के घर में हुई डकैती मामले को लेकर पुलिस पिछले तीन दिनों से अजय की तलाश कर रही थी. इसी को लेकर बुधवार को टुंडी पुलिस को पता चला कि पूर्व विधायक राजकिशोर महतो के घर के पिछले हिस्से में किराये पर रहता है. उसके बाद टुंडी पुलिस के कई जवान व पदाधिकारी सादे लिबास में चिरागोड़ा क्षेत्र में बने हुए थे. रात नौ बजे के आसपास टुंडी पुलिस व डीएसपी स्वयं मोर्चा संभालने पहुंच गये और उसके घर में छापामारी कर हिरासत में ले लिया.

इस दौरान पुलिस जब विधायक आवास के मुख्य गेट से अंदर गये और उसके घर के पीछे बने किराये के मकान में छापामारी की तो अजय उस समय अपने घर पर ही था. पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ शुरू की. इससे पहले घर में रखे एक-एक सामान की तलाशी ली. कुछ सामान को जब्त कर लिया. डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी ने बताया कि डकैती कांड में इसकी संलिप्तता है. टेक्निकल सेल के माध्यम से इसके आवास तक पहुंचे हैं. अब इससे पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.

दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार : घनश्याम मंडल के घर हुई डकैती में चार घंटे के अंदर राजगंज व कतरास पुलिस ने दो आरोपियों को कतरास थाना क्षेत्र के गया पुल के पास से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद निवासी नौसाद अंसारी का पुत्र मो नाजीर अंसारी (20) व कतरास श्यामडीह निवासी स्व सरफुद्दीन अंसारी का पुत्र मो शमीम अंसारी (35) को पांच हथियार व अन्य घरेलू सामान के साथ गिरफ्तार किया था.

पहले रहता था मनईटांड़ में : पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक के आवास में एक माह पहले ही रहने के लिए आया था. इसके पहले वह मनईटांड़ में रहता था. अब पुलिस उससे डकैती कांड को लेकर पूछताछ करेगी. पुराने अपराध की जानकारी लेगी, इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. छापामारी की जा रही है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें