Dhanbad News: बड़े अंतरप्रांतीय गिरोह ने किया है काम
Dhanbad News: 26 सितंबर को आयोजित हुई एसएससी सीजीएल परीक्षा टू में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका है. धनबाद सहित देश के 19 सेंटरों पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी हुई है. इस मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और अब धनबाद के कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है. पुलिस अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. संभावना है कि एक केंद्रीय एजेंसी भी जल्द इस मामले को टेकओवर करने की तैयारी में है.19 केंद्र पर हुई थी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी
26 सितंबर को देश के विभिन्न सेंटर पर हुई सीजीएल परीक्षा में धनबाद के इंफिनिटी डिजिटल जोन के अलावा देश के अन्य 19 सेंटर पर भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसे मामला को लेकर सोमवार को स्टॉफ सलेक्शन कमिशन व सोफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ने धनबाद के वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मीटिंग की, इस मीटिंग के दौरान माना कि देश के कई स्थानों पर गड़बड़ी हुई है. सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी भी इस मामले की जांच कर रही है और वह धनबाद आकर भी इसकी जांच करेगी.कई लोग हैं शामिल
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में देश के कई लोग शामिल हैं. जिसमें धनबाद सेंटर से भी जुड़े लोग भी शामिल हैं. अब पुलिस जांच करने के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. इस गड़बड़ी में झारखंड, बिहार के अलावा कई बड़े शहरों में इस गैंग के सदस्य हैं जो अपने-अपने लोगों को परीक्षा में पास करवाने के लिए गड़बड़ी करवाते हैं.केंद्रीय एजेंसी कर सकती है मामले का जांच
बताया जाता है कि एसएससी सीजीएल परीक्षा की जांच का जिम्मा जल्द ही केंद्रीय एजेंसी को सौंपा जा सकता है. केंद्रीय एजेंसी अपने अनुसार पूरे मामले की जांच करेगी और सभी 19 केंद्र में आयोजित परीक्षा की गड़बड़ी को पकड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

