धनबाद.
राजकीय रेल थाना की हालत जर्जर हो गयी है. भवन का प्लास्टर गिर रहा है लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हो रही है. सोमवार को भी थाना के हाजत का प्लास्टर गिर गया. संयोग से वहां कोई नहीं था. जोरदार आवाज के साथ प्लास्टर गिरते ही रेल थाना में एक पल के लिए अफरा-तफरी मच गयी. बाद में कर्मचारियों को बुलाकर मलबा हटाया गया. कुछ दिन पहले भी रेल थाना के प्रवेश द्वार पर प्लास्टर टूट कर गिर गया था. इसमें जवान घायल होने से बाल-बाल बचा था. इसके बाद भी रेलवे की ओर से भवन की मरम्मत नहीं करायी गयी.जगह-जगह गिर रहा प्लास्टर
पूरे रेल थाना में सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का एक कमरा पूरी तरह से जर्जर हो गया है. यहां आए दिन प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. स्थिति यह है कि इस कमरे में कोई भी जाने से डरता है. वहीं कंप्यूटर रूम का प्लास्टर भी टूट रहा है. हाजत का प्लास्टर भी लटका हुआ है और कभी भी गिर सकता है.
थाना की ओर से दी गयी मामले की सूचना
रेल थाना की ओर से मामले की जानकारी रेलवे को दी गयी है. प्लास्टर गिरने से कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. हाजत में कोई रहता तो बड़ी घटना घट सकती थी. घटना की जानकारी मिलने पर इंजीनियरिंग विभाग ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है