एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर ही हैंडओवर किया गया है. इसके बाद सुपर स्पेशियलिटी में कुछ विशेषज्ञ विभागों की ओपीडी सेवा शुरू की गयी है. आने वाले समय में सुपर स्पेशियलिटी में इंडोर सेवा शुरू करने की योजना है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. आइसीयू के लिए मशीनों को इंस्टॉल किया जा चुका है. लेकिन सीपीडब्ल्यूडी द्वारा बिल्डिंग के चार तल हैंडओवर नहीं करने की वजह से योजना टल रही है. जबकि, सुपर स्पेशियलिटी में इंडोर सेवा शुरू करने के लिए आवश्यकता अनुसार चिकित्सक व मैनपावर के लिए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को सूची उपलब्ध करा दी है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा इसपर कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इस समस्या को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन और सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाया गया है.
बिल्डिंग का काम पूरा, बिजली-पानी बनी रोड़ा
जानकारी के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी के बिल्डिंग निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. वर्तमान में बिल्डिंग में बिजली और पानी की समस्या है. बिजली और पानी संकट के कारण मशीनों का इंस्टॉलेशन कार्य प्रभावित है. बिल्डिंग का कार्य पूरा करने के साथ बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सीपीडब्ल्यूडी की है. जानकारी के अनुसार सीपीडब्ल्यूडी द्वारा बिजली और पानी का अलग से कनेक्शन लिया गया है. बावजूद समस्या बनी हुई है. यही वजह हैं कि एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने सारी कमियों को दूर कर सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग हैंडओवर करने के लिए सीपीडब्ल्यूडी को कहा है.
जी प्लस फोर बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर ही एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने किया टेकओवर
सुपर स्पेशियलिटी में जी प्लस फोर तल है. बिजली, पानी समेत अन्य कमियों को देखते हुए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने अबतक बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर ही सीपीडब्ल्यूडी से टेकओवर किया है. ग्राउंड फ्लोर टेकओवर करने के बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की ओर से कुछ विशेष विभागों की ओपीडी सेवा शुरू की गयी है.बिल्डिंग हैंडओवर नहीं होने से मशीनें रखे-रखे हो रहे खराब
बिजली, पानी समेत विभिन्न कमियों के कारण बिल्डिंग हैंडओवर नहीं होने की वजह से सुपर स्पेशियलिटी में रखे-रखे मशीनों के खराब होने की बात सामने आने लगी है. हाल ही में सुपर स्पेशियलिटी में रखा सी-आर्म मशीन इस्तेमाल के लिए बाहर निकाला गया था. मशीन के इंस्टॉलेशन के दौरान पता चला कि वह रखे-रखे खराब हो चुकी है.
94 चिकित्सक व 130 स्वास्थ्य कर्मियों की मद्द से इंडोर सेवा शुरू करने की योजना
एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शुरू करने के लिए 94 चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ 130 स्वास्थ्यकर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ व सफाइ कर्मियों की नियुक्ति की योजना पर काम चल रहा है. जानकारी के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया सुस्त होने की वजह से चिकित्सक व मैनपावर नियुक्ति की प्रक्रिया भी बार-बार टल रही है.यह भी जानें
– एसएनएमएमसीएच कैंपस में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था.
– केंद्र सरकार ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए 167 करोड़ रुपये आवंटित किया था.– अस्पताल की क्षमता 200 बेड की है. इसमें 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाये गये हैं.
– अस्पताल में आठ माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किये गये हैं.– अस्पताल में अलग से रेडियोलाॅजी और पैथोलाॅजी की भी तैयारी की गयी है.
बैठक में सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों भी शामिल होंगे
डॉ डीके गिंदौरिया, अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी में अधूरा काम पूरा कर बिल्डिंग हैंडओवर करने की मांग सीपीडब्ल्यूडी से की जा रही है. अबतक कमियों को दूर कर बिल्डिंग हैंडओवर नहीं की गयी है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एसीएस समेत जिला प्रशासन को दी गयी है. जल्द ही उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक में इसे शुरू करने पर निर्णय होने की संभावना है. बैठक में सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों भी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

